Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कमरूनाग मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, 5 की मौत,4 घायल

हादसा

विजय शर्मा। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों में इजाफा होता जा रहा
है ताजा मामले में मंडी जिला के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कटेरू के समीप एक गाड़ी हादसे का
शिकार होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 5 लोगों की मौत होने का समाचार है। इसके साथ ही तीन से चार लोग बुरी तरह से घायल हुए है जिन्हें गहरी खाई से निकाल सड़क मार्ग तक पहुंचाया जा रहा है।

वही डीएसपी दिनेश कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है लेकिन अंधेरा होनेके कारण राहत बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। मौके पर स्थानीय लोग भी भारी संख्या में पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक मंडी के सुंदरनगर के BSL पुलिस थाना के तहत कटेरू क्षेत्र में भलाना खूड़ी नाला के पास HP 31-8349 नंबर की बोलेरो कार करीब 150 फीट गहरी खाई गिरी।

इसे भी पढ़ें:  जोगिंद्रनगर: 20 दिन से लापता ज्योति का नहीं मिला सुराग, सड़कों पर उतरे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि सभी लोग कमरूनाग मंदिर से दर्शन कर वापिस अपने घर की ओर लौट रहे थे लेकिन घर पहुंचने से पहले ही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताते चलें की सभी लोग स्थानीय पंचायतो के ही रहने वाले हैं। इस हादसे में लाला राम (50) निवासी डोलधार सुन्दरनगर, रूप लाल (55) गांव डोलधार सुन्दरनगर, सुनील कुमार (35) गांव पंजराह गलू (सुन्दरनगर), गोबिन्द राम (60) निवासी डोलधार (सुन्दरनगर) और मोहण (55) निवासी कुशला (सुन्दरनगर) की मौत हो गई। संजीव कुमार निवासी पंजराह, किरपा राम निवासी पौडाकोठी, कमल कुमार निवासी गांव डोलाधार औक चालक अनिल दत्त निवासी कोलथी घायल हैं।

इसे भी पढ़ें:  Mandi: वीर सपूत हवलदार सुखदेव सिंह ने सीमाओं की रक्षा करते हुए दी शहादत

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है मृतकों के शवों को खाई से निकाला जा रहा है लेकिन अंधेरा होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment