Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी: चलती बस के दो टायर खुले, बाल-बाल बचीं 32 सावरियां

मंडी: चलती बस के दो टायर खुले, बाल-बाल बचीं 32 सावरियां

मंडी|
मंडी जिला के शैटाधार-चिऊणी-मंडी रूट पर एचआरटीसी बस के अचानक दोनों टायर खुलने से बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी मुताबिक जैसे ही बस निहरी के नजदीक पहुंची तो अचानक बस के दोनों टायर निकल गए। इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस के टायर निकलने से पहले ही ब्रेक लगा दी जिससे बस में सवार 32 सवारियों की जिंदगी बच गई। इससे बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। बस में करीब 30 से 35 सवारियां थीं।

बस के बीच सड़क पर खड़ी होने से मार्ग भी बाधित हो गया। सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लग गईं। करीब एक घंटा बाद मार्ग को बहाल किया जा सका। चालक-परिचालक ने निगम को इस बारे सूचित किया। निगम ने दूसरी बस भेजकर सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाया। यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें:  मंडी: दुष्कर्म व हत्या के दोषी भाइयों को आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment