Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी: नशे की ओवरडोज से 19 साल के युवक की मौत, दोस्तों ने गढ्डा खोदा और लाश को दफनाया

मंडी: नशे की ओवरडोज से 19 साल के युवक की मौत, दोस्तों ने गढ्डा खोदा और लाश को दफनाया

मंडी|
मंडी जिले में नशे की ओवरडोज से 19 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने सरकाघाट के 19 वर्षीय धीरज ठाकुर का शव नलयाना गांव के पास बकर खड्ड से खोदकर बरामद किया है। धीरज बीते 26 अप्रैल को घर से तो आईटीआई के लिए निकला लेकिन आईटीआई न जाकर अपने दोस्तों के साथ चला गया जिसके बाद वहलापता हो गया था।

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने कहा है कि उनके बेटे को नशे की लत लग चुकी थी।बीती 26 अप्रैल को धीरज घर से तो आईटीआई के लिए निकला लेकिन आईटीआई न जाकर अपने दोस्तों पारूल पुत्र रविंद्र कुमार निवासी झड़ियार, विक्रांत निवासी धगवानी और प्रिंस निवासी जाहू के साथ चला गया। जब देर शाम तक बेटा घर नहीं पहुंचा तो चिंतित पिता ने बेटे के मोबाईल पर फोन किया।

इसे भी पढ़ें:  सांसद ने चैलचौक-पंडोह और कमांद-कटौला-बजौरा सड़कों के सुधार और विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

धीरज ने अपने पिता को बताया कि वो अपने दोस्त पारूल के घर चला गया है और वहीं पर रहेगा। इसके बाद धीरज का फोन स्वीच ऑफ हो गया। इसके बाद धीरज फिर कभी घर लौटकर नहीं आया। अपने स्तर पर बेटे की तलाश करने के बाद थके हारे पिता ने 30 अप्रैल को सरकाघाट पुलिस थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और उसके दोस्तों पर शक जाहिर किया।

पुलिस ने पारूल की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया और शक के आधार पर उसे पूछताछ के लिए तलब किया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पारूल ने सच उगल दिया। पारूल ने पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल को इन सभी दोस्तों ने इंजेक्शन से नशे की डोज ली थी। धीरज ने ज्यादा डोज ले ली जिसके कारण उसकी मौत हो गई। अपने सामने धीरज को मृत अवस्था में देखकर तीनों युवक बौखला गए और उसकी लाश को बोरे में बांधकर बकर खड्ड किनारे ले गए। वहां पर गढ्डा खोदा और लाश को दफना कर वापिस अपने घरों को लौट गए।

इसे भी पढ़ें:  मंडी: दोस्त का बर्थ-डे मनाकर लौट रहे थे घर, कार हुई अनियंत्रित, 1 महिला की मौत, 4 घायल

पारुल की निशानदेही पर पुलिस ने धीरज के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल्य ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों दोस्तों पारूल, विक्रांत और प्रिंस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोस्तों के बयान से तो मामला नशे के ओवरडोज का लग रहा है लेकिन पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे हत्या के कारणों का पता चल सके।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल