Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी: मारपीट व जातिसूचक गली देने पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

मामला दर्ज shimla news Solan News

मंडी।
मंडी जिला के पुलिस चौकी स्लापड के तहत एक व्यक्ति के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप, कंदार निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सूर्यकांत पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी बरमाणा ने मेरे घर आकर मेरे साथ गली गलौच व मारपीट की हैं। पीड़ित ने बताया कि वह अपने पड़ोसी के घर पर था जहां सूर्यकांत ने उसे जाति सूचक शब्दों डूमणा, चमार, व डागी की गाली दी तथा नशे में उसके साथ मारपीट की जिससे उसका दांत हिल गया तथा शरीर पर मारपीट के निशान भी पड़ गए। पीड़ित ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: ठेकेदार कल्याण संघ के सदस्यों ने कहा जल्द करें भुगतान करे सरकार, नहीं तो आत्मदाह को होंगे मजबूर..!

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सूर्यकांत के खिलाफ जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल पर एससी एसटी एक्ट तथा जान से मारने की धमकी और मारपीट पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल