Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुंदरनगर: हराबाग मे नाले में गिरी गाडी, चालक की मौत, दंपति सहित दो बच्चे घायल……

सुंदरनगर: हराबाग मे नाले में गिरी गाडी, चालक की मौत, दंपति सहित दो बच्चे घायल......

सुन्दरनगर।विजय
प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला क्रिसमस के मौके पर देखने को मिला। है। जहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मंडी
जिला के सुंदरनगर के हराबाग में एक टैक्सी दुर्घटनाका शिकार हो गई है। हादसे के दौरान कारअनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कार में बैठी दंपति बेटी और बेटा सहित घायल हुए हैं। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार किशोर बाई मोतियानी निवासी अहमदाबाद, गुजरात क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे थे। लेकिन जैसे ही उनकी टैक्सी गाड़ी नंबर एचआर-61 सी
8597 चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर हराबाग के समीप पहुंची तो चालक चेतक सिह ने गाड़ी सेनियंत्रण खो दिया। इस कारण गाड़ी पैराफिट से टकराने के बाद नाले में जा गिरी। जैसे स्थानीय लोगों
को घटना का पता लगा तो उन्होंने तुरंत घायलों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। लेकिन वहां पर डॉक्टरो ने चालक के चेतक सिंह को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने सरकारी बंदूक से सिर में गोली मारकर की खुदकुशी

वही घायल 41 वर्षीय किशोरी बाई मोतियानी 40 वर्षीय गीता मोतियानी 18 वर्षीय दिमा मोतियानी व 11 वर्षीय रौनक मोतियानी घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।उधर, रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया की हादसे में
गाड़ी चालक की मौत हो गई है जबकि अन्य 4 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
और मामले में जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्र से 2 गर्भवती महिलाओं को किया एयरलिफ्ट
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल