Mandi News: सुंदरनगर में नकापोशों ने तमंचे दिखाकर दंपति को बंधक बनाया, आभूषण और लाखों नकदी लेकर फरार..!

Published on: 12 May 2025
Mandi News: सुंदरनगर में नकापोशों ने तमंचे दिखाकर दंपति को बंधक बनाया, जेवर और लाखों नकदी लेकर फरार..!

विजय शर्मा। सुंदरनगर
Mandi News: विजय शर्मा, सुंदरनग
मंडी जिले के पुलधराट गोलीकांड को अभी ज्यादा समय नहीं बीता है कि रविवार को सुंदरनगर के पुराना बाजार क्षेत्र में एक और सनसनीखेज वारदात हो गई। नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर पहले एक दंपति को बंधक बनाया और फिर उनके घर में लूटपाट कर फरार हो गए। बदमाश लाखों रुपये के गहने और नकदी लूटकर ले गए।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह वारदात प्रवासी लोगों की हो सकती है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। सुंदरनगर के डीएसपी भारत भूषण ने मौके पर पहुंचकर जांच अपने हाथ में ले ली। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, पुराना बाजार निवासी सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसिपल नरेश कुमार के घर दोपहर बाद तीन नकाबपोश युवक घुस आए। उन्होंने दरवाजा बंद कर दंपति को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। उस समय बच्चे ऊपरी मंजिल पर पढ़ रहे थे, जबकि उनकी मां निचली मंजिल पर थी। बदमाशों ने गहने और नकदी लूटने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दंपति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और साक्ष्य जुटाए। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच के लिए ली गई है। घटनास्थल से बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना महज कुछ ही दूरी पर है। रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात से स्थानीय लोग सहम गए हैं। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की मांग की है।

डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now