Mandi News: मंडी जिला के चैलचौक-देवीदहड़ सड़क पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब गांव के कुछ लोग रिश्तेदारी में हुई मौत में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए एक माल वाहक वाहन (एचपी 31डी-2869) से देवधार की ओर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार उक्त फोर व्हीलर सनपालू नाला के पास अचानक अनियंत्रित हो गया और साथ लगती गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में मारे गए लाेगाें की पहचान बोधराज (38) पुत्र लछि राम और नीलमणि पुत्र शाहडू, निवासी भुरला के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलैंस के जरिए सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि फोर व्हीलर में झामड़ और भूरला गांव के लोग सवार थे। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रवासी घटना से स्तब्ध हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
इस घटना की पुष्टि करते हुए तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था। वहीं एसएचओ देवराज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-
Solan News: पटटा महलोग सीएचसी में स्टाफ की मांग को लेकर आसपास के ग्रामीणों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
-
Himachal News: अध्यापक संघ ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व स्कूल शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन
-
Shani Vakri Gochar 2025: मीन राशि में 139 दिन की उलटी चाल, इन राशियों को रहना होगा सतर्क
-
Mandi News: हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच में सरकार के खिलाफ पेंशन न मिलने पर गुस्सा, सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी