विजय शर्मा । सुंदरनगर,
Mandi News: कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर में “क्षेत्रीय अभ्यास के साथ आम और विदेशी सब्जियों पर अभ्यास” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के जिला सोलन के विकास खण्ड धर्मपुर के किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य, कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर डॉo प्राची ने आम और विदेशी सब्जियों पर प्राकृतिक खेती के अभ्यास पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ हितेंदर द्वारा किसानों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का उन्मुखीकरण, प्राकृतिक खेती सिद्धांत और अवधारणा, संसाधन व्यक्ति द्वारा सब्जी पौध उत्पादन और नर्सरी प्रबंधन और सब्जी उत्पादन में कुशल जल उपयोग प्रौद्योगिकियों का पहलू बारे बताया गया।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर संजय कुमार द्वारा प्राकृतिक घटक को तैयार करने बारे और डॉ मीना द्वारा किसानों को विकास खण्ड धनोटू और विकास खण्ड बल्ह के प्रगतिशील किसानों के खेतों तथा महाशिवरात्रि मंडी में जिला परियोजना आत्मा मंडी द्वारा लगाई गई प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी तथा कृषि विभाग मंडी द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भ्रमण करवाया गया।
प्रशिक्षण के तीसरे दिन सेवानिवृत परियोजना निदेशक डॉ देश राज शर्मा द्वारा प्राकृतिक खेती में सब्जियों की फसलों में महत्वपूर्ण कीट प्रबंधन के लिए पहचान और प्रबंधन पद्धतियाँ तथा प्राकृतिक खेती में कृषि-पारिस्थितिकी प्रणाली का विश्लेषण, डॉ सुधीर द्वारा प्राकृतिक खेती में देशी गाय का महत्व और डॉ भूषण द्वारा प्राकृतिक खेती में वापसा और खरपतवार प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई।