Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अजमेर में टैंकर-ट्रक की टक्कर में चार लोग जिंदा जले

[ad_1]

Rajasthan Accident: अजमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर गुरुवार रात गैस टैंकर की ट्रक से टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे चार लोग जिंदा झुलस गए।

कहा जा रहा है कि टक्कर के बाद टैंकर में मौजूद पेट्रोलियम उत्पाद के छलकने के बाद वहां से गुजर रहे दो अन्य वाहनों में भी आग लग गई। आसपास के इलाके में स्थित कुछ घरों और दुकानों में भी आग लग गई।

मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

टैंकर और ट्रेलर में आग लगने के बाद सड़क पर दोनों ओर से लंबा जाम लग गया और भारी भीड़ जमा हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इसे भी पढ़ें:  HECI Bill 2025: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल को दी मंजूरी, अब नहीं रहेंगे UGC, AICTE, NCTE

ट्रकों की टक्कर के बाद आग लगने की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी मृदुल सिंह, सदर अंचल निरीक्षक चेनाराम बेदा व अंचल अधिकारी मसूदा ईश्वर सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। आग की घटना के बाद अजमेर कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

जानकारी के मुताबिक, आग में झुलसकर मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल, इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल