Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अब ट्विटर और कांग्रेस के बीच बढ़ी ‘तकरार’-कांग्रेस-राहुल सहित कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

/congress-twitter-controversy-congress-alleges-twitter-blocked-party-account-including-five-senior-leaders

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
भारत सरकार और सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के बीच विवाद भले ही थम गया हो लेकिन अब एक बार फिर ट्विटर और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच की तकरार लगातार बढ़ने लगी है। ट्विटर राहुल गांधी समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं के अकाउंट के बाद अब कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट भी लॉक हो गया है।

आपको बता दें कि ट्विटर का कहना है कि नियमों के उल्लंघन मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया था। दरअसल उन्होंने रेप और हत्या की शिकार 9 साल की बच्ची के परिवार के साथ कुछ फोटो ट्वीट की थीं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए ट्विटर को कार्रवाई का निर्देश दिया था। राहुल के फोटो ट्वीट किए जाने को एनसीपीसीआर ने पीड़िता की निजता का उल्लंघन बताया था।

इसे भी पढ़ें:  हाइकोर्ट की इजाज़त बिना सांसदों-विधायकों के खिलाफ वापस नहीं होंगे आपराधिक मामले :- सुप्रीम कोर्ट

इससे बाद बुधवार देर रात कांग्रेस की तरफ से दावा किया था कि रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस के पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया है। पार्टी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिए गए हैं।

वहीं इस अकाउंट बंद करने के बाद सोशल मीडिया के दूसरे चैनल फेसबुक पर लिखा हैं कि हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्वीटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे। हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि अगर बलात्कार पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो ये अपराध हम सौ बार करेंगे। जय हिंद, सत्यमेव जयते। माना जा रहा हैं कि अब कांग्रेस पार्टी और ज्यादा निशाना साधेगी।

इसे भी पढ़ें:  Zika Virus Alert: जीका वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को किया अलर्ट..!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment