Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अब 250 रुपये में 15 मिनट में घर पर ही करवाएं कोविड टेस्ट

अब COVISELF से 15 मिनट में खुद से कर लें कोरोना टेस्ट,

आईसीएमआर ने पुणे की एक कंपनी को कोविड-19 जांच के लिए अपनी नई सेल्फ-यूज रैपिड होम-टेस्ट किट के लिए मंजूरी दे दी है। जांच की रिपोर्ट सिर्फ 15 मिनट में मिल जाएगी। अब आप घर बैठे ही खुद से कोरोना की जांच कर सकते हैं, वो भी मात्र 15 मिनटों में और कीमत भी बस 250 रुपये की|

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग (Covid-19 Home Test Kit) के लिए कोविसेल्फ (COVISELF) नामक किट को मंजूरी दे दी है. इस किट के बाद अब लोग महज 250 रुपये खर्च कर घर पर ही कोविड टेस्ट कर सकते हैं. ICMR ने जांच के लिए भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें फिजूल जांच नहीं करने की सलाह दी गई है|

इसे भी पढ़ें:  बदलेगा मौसम, सुहावने होंगे दिन! इन राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी

होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने के लिए MY LAB DISCOVERY SOLUTION LTD पुणे की कंपनी को ऑथाराइज किया गया है| इस किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी बाजार में कीमत 250 रुपये तक होगी|खुद से होम टेस्टिंग कंपनी के सुझाए मैन्युअल के तरीके से करना होगा| माना जा रहा है कि होम बेस्ड टेस्टिंग किट से जांच में तेजी आएगी ही, साथ ही लोग घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते हैं|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment