Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अमेरिका बोला- पीएम मोदी खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध

[ad_1]

PM Modi: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को पीएम मोदी खत्म करा सकते हैं। ये बड़ा बयान अमेरिका की ओर से आया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब पूछा गया कि क्या यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने के लिए अब बहुत देर हो चुकी है, तो जॉन किर्बी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रूस के राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध खत्म करने के लिए मना सकते हैं।

जॉन किर्बी ने ये भी कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म कराने के लिए अमेरिका किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि मैं पीएम (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) से कहूंगा कि वे जो भी प्रयास करना चाहते हैं, करें, हम उनके हर प्रयास का स्वागत करेंगे। बता दें कि किर्बी ने शुक्रवार को एक सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कही।

और पढ़िए –Pakistani Poet: मशहूर शायर अमजद इस्लाम अमजद का 78 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड से था खास कनेक्शन

इसे भी पढ़ें:  बंगाल के रविंद्र संगीत की लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन की 89 की उम्र मे निधन

जॉन किर्बी से पूछा गया था ये सवाल

किर्बी से पूछा गया था कि क्या पीएम मोदी (PM Modi) के लिए यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को समझाने में बहुत देर हो चुकी है? जॉन किर्बी ने कहा कि मुझे लगता है कि युद्ध को रोकने के लिए पुतिन के पास अभी भी समय है। मुझे लगता है कि इसके लिए पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन को मना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि युद्ध आज खत्म हो सकता है… और इसे आज खत्म होना भी चाहिए।

अमेरिकी प्रवक्ता का ये बयान कितना बड़ा?

अमेरिकी प्रवक्ता का ये बयान काफी महत्व रखता है क्योंकि उनकी ओर से की गई ये टिप्पणी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के एक दिन बाद आई है। किर्बी ने कहा कि यूक्रेनी लोगों के साथ जो हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार सिर्फ पुतिन हैं।

इसे भी पढ़ें:  दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह में PM मोदी

और पढ़िए –उत्तर कोरिया: किम जोंग उन की पत्नी ने पहना मिसाइल के आकार का पेंडेंट, अटकलें शुरू

बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से पीएम मोदी (PM Modi) ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कई बार बात की है। उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने पुतिन से कहा था, “मैं जानता हूं कि आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने इस मुद्दे पर आपके साथ कई बार फोन पर चर्चा की है कि लोकतंत्र, कूटनीति और संवाद से इसे सुलझाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  तीन लोग अब भी लापता, कल से फिर शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment