Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आम जनता को फिर झटका , पेट्रोल डीजल के फिर बढे दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए बेकाबू, जानिए अपने शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं| देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में ईंधन की कीमतों में इजाफा हो गया है| सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है| इस इजाफे के बाद कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104 रुपये के पार पहुंच गया है| वहीं, चेन्नई में पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है| आज की बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 103.54 रुपये और डीजल की कीमत 92.12 रुपये हो गई है|

इसे भी पढ़ें:  ‘गुरुजी ने बोल दिया, बस हम तो धन्य हो गए’, नागालैंड के मंत्री की पीएम मोदी ने की तारीफ, तेमजेन इमना आया मजेदार रिएक्शन

11 दिनों में 2.35 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
आपको बता दें पिछले मंगलवार से पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होना शुरू हुआ था| इस बीच हफ्ते में दो दिन बीते बुधवार और इस सोमवार को सिर्फ दाम स्थिर थे| इसके अलावा हर दिन कीमतों में इजाफा देखने को मिला है| पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.35 रुपये की बढ़ोतरी हुई है|वहीं, डीजल 3.50 रुपये तक महंगा हो गया है|

दिल्ली में पेट्रोल का भाव 103.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.12 रुपये प्रति लीटर है|
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये व डीजल की कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है|
कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.23 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.23 रुपये लीटर है|
चेन्नई में भी पेट्रोल 101.01 रुपये लीटर है तो डीजल 96.60 रुपये लीटर है|

इसे भी पढ़ें:  भारत में COVID-19 केसों में फिर सबसे बड़ा उछाल

कच्चे तेल में तेजी का दिख रहा असर
दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है| कच्चे तेल की मांग और प्रोडक्शन का सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है|गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 82.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया| इसके अलावा डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.57 डॉलर बढ़कर 78.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment