Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत देंगे इस्तीफा, राज्यपाल से मुलाकात के लिए मांगा समय

उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत देंगे इस्तीफा

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जल्द इस्तीफा देंगे| सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान ने संवैधानिक दिक्क्तों का हवाला देकर तीरथ सिंह रावत से इस्तीफा देने के लिए कहा है| अगले सीएम को लेकर विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा| सूत्रों ने कहा कि कोई मौजूदा विधायक ही अगला सीएम होगा| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्‍होंने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है| ऐसी चर्चाएं है कि वे सीएम पद से इस्‍तीफा देंगे|

बता दें कि तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हैं और इस दौरान उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो दफे मुलाकात की है| पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था|

इसे भी पढ़ें:  'टाइगर स्टेट' में जा रही है बाघों की जान, 2022 में 34 ने दम तोड़ा

गौरतलब है कि दिल्ली में डेरा जमाए बैठे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्‍तीफे की अटकलें उस समय जोर पकड़ने लगी थी जब उन्‍होंने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर जाकर मुलाक़ात की थी| बीते तीन दिनों में दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाक़ात है, इस मुलाकात के बाद यह चर्चाएं उठने लगी थीं कि कहीं ये उत्‍तराखंड में फिर से सत्ता परिवर्तन की आहट तो नहीं है?
केंद्र ने शरद पवार के ‘कृषि कानूनों को रद्द करने के बजाय बदलाव’ के रुख का किया स्‍वागत

तीरथ सिंह तीन दिन से दिल्ली में हैं| हालांकि जिस दिन वह आए उसी रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाक़ात हो गई थी और अगले दिन उन्हें देहरादून वापस जाना था| लेकिन अचानक वापसी का कार्यक्रम टल गया जिसके बाद से उनको बदले जाने की चर्चाओं ने तेजी पकड़ ली थी|

इसे भी पढ़ें:  भारत-चीन के बीच बैठक, इन मुद्दों पर हुई बात
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment