Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी मामले में फरार दिल्ली के ‘खान चाचा’ रेस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार

khan-chacha-restaurant-navneet-kalra-arrested-by-delhi-police

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
दिल्ली पुलिस ने रविवार को देर रात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में फंसे बिजनेसमैन नवनीत कालरा को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि, बीते दिनों नवनीत कालरा के ऑफिस से बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए थे। बरामदगी के बाद से नवनीत कालरा फरार चल रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी| दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा को क्राइम ब्रांच ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, कालरा ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन उसे वहां से राहत नहीं मिली थी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उसके तीन रेस्तरां से कुछ दिन पहले 500 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक जब्त हुए थे और वह उसके बाद से फरार था| ऑक्सीजन सांद्रक कोविड-19 मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण उपकरण माने जाते हैं और संक्रमण की दूसरी लहर में इनकी भारी मांग है|

इसे भी पढ़ें:  Today Headlines, 25 March 2023: आज कर्नाटक के दौरे पर पीएम मोदी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कालरा को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था| एक सत्र अदालत द्वारा राहत देने से इनकार किए जाने के बाद 13 मई देर शाम कालरा ने उच्च न्यायालय का रुख किया था| हाल में पुलिस की छापेमारी में कालरा के तीन रेस्तरां- खाना चाचा, नेगा जू और टाउन हॉल- से 524 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे|

इस मामले की जांच बाद में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई थी| पुलिस ने दावा किया था कि इन ऑक्सीजन सांद्रकों को चीन से आयात किया गया था और 50 से 70 हजार रुपये में बेचा जा रहा था जबकि इनकी वास्तविक कीमत 16 से 22 हजार के बीच थी|

इसे भी पढ़ें:  ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास ने अस्पताल में दमतोड़ा, समर्थकों में शोक की लहर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment