Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे का निधन, इलाज में लापरवाही का आरोप, दो डॉक्टर सस्पेंड

[ad_1]

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके बाद दो डॉक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं। एक रिश्तेदार चंदन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- “उन्हें परेशानी महसूस हुई थी, जिसके बाद हमने उन्हें यहां पहुंचाया। यहां कोई डॉक्टर नहीं था। आईसीयू में भी कोई डॉक्टर नहीं था।”

अस्पताल प्रशासन ने दो डॉक्टरों को किया निलंबित

अस्पताल अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने घटना के बाद कहा- “मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था। पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वरिष्ठ चिकित्सक ने आवश्यक दवा दी। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था। मैंने 2 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है।” उधर, भागलपुर सिटी के डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘हमें जब भी शिकायत मिलेगी हम जांच कराएंगे। जो भी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। यदि पीड़ितों ने भी हंगामा किया होगा, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, निर्मल चौबे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया।

इसे भी पढ़ें:  16th Finance Commission: सरकार ने अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन किया नियुक्त



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल