Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में उभरा भारत

[ad_1]

नई दिल्ली: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत वैश्विक दक्षिण के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में उभरा है। वह वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट कार्यक्रम में ऑनलाइन बोल रहे थे। यह दो दिवसीय कार्यक्रम (12 और 13 जनवरी) है। विदेश मंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान हम 100 से अधिक भागीदारों को टीके और 150 से अधिक देशों को दवाइयां प्रदान करके अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में लगे रहे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “भारत सार्वभौमिक पहचान, वित्तीय भुगतान, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, डिजिटल स्वास्थ्य, वाणिज्य, उद्योग और रसद में हमारे गेम-चेंजिंग डिजिटल सार्वजनिक सामान सहित अपने अनुभवों और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए तैयार है।”

इसे भी पढ़ें:  Bengal Teacher Recruitment Scam: TMC नेता शांतनु बनर्जी अरेस्ट, घंटों पूछताछ के बाद ED ने किया गिरफ्तार

आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “78 देशों में भारत की विकास परियोजनाएं मांग-संचालित, पारदर्शी, सशक्तिकरण उन्मुख, पर्यावरण के अनुकूल हैं और एक परामर्शी दृष्टिकोण पर निर्भर हैं।” हमारे अभिसरण को बढ़ाने और उन मामलों पर एक आवाज के रूप में बोलने का हमारा ईमानदार प्रयास होगा जो हमारे समाज की शांति और समृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में वर्चुअल तरीके से बोलते हुए कहा, “हमने विदेशी शासन के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे का समर्थन किया और हम इस सदी में फिर से एक नया निर्माण कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जगहों पर बारिश बिगाड़ेगा खेल

 



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल