Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

छात्र को सस्पेंड करने के मामले ने तूल पकड़ा

[ad_1]

AMU News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में एक छात्र को सस्पेंड किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। निलंबित किए गए छात्रों के साथियों ने शुक्रवार की नमाज के बाद कैंपस में ‘अल्लाह-हू-अकबर और नारा-ए-तकबीर’ के नारे लगाए। नारे लगाने वाले छात्र गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वर्दी पहनकर धार्मिक नारे लगाने वाले छात्र के निलंबन को वापस लेने की मांग कर रहे थे।

छात्रों ने अपने साथी छात्र वाहिदुज्जमा का निलंबन रद्द करने की मांग की। इस संबंध में छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को एक ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान धार्मिक नारे लगाने वाले  छात्र वाहिदुज्जमा को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया और पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें:  वर्ल्ड बैंक चीफ के उम्मीदवार अजय बंगा आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री से भी मिलेंगे

छात्रों ने मार्च भी निकाला

छात्र के निलंबन के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर साथी छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शुक्रवार की नमाज के बाद जामा मस्जिद से बाबा सैयद गेट तक एक विरोध मार्च निकाला। जानकारी के मुताबिक, दोनों समुदायों के छात्रों ने धार्मिक नारेबाजी में भाग लिया था।

वायरल हो रहा नारेबाजी वाला वीडियो

NCC कैडेट के नारे लगाने का वीडियो अब वायरल हो गया है। बाद में कुछ और वीडियो वायरल हुए, जिनमें हिंदू समुदाय के छात्र धार्मिक नारे भी लगा रहे थे।

एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि छात्र अपने मन की बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उन्हें कानून का पालन करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  अब तक 70 लोगाें के शव बरामद, दो लोग अब भी लापता

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल