Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जहां सिड-कियारा लेंगे 7 फेरे, जाने इस सूर्यगढ़ पैलेस के बारे में…

[ad_1]

लोकेश व्यास, जोधपुर: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth malhotra) और कियारा आडवाणी (kiara advani) की आज मेहंदी सेरेमनी (mehndi ceremony) है। मेहंदी की रस्म की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जोधपुर के सूर्यगढ़ पैलेस को फूलों और राजस्थानी परंपरा के मुताबिक सजाया गया है। सिद्धार्थ-कियारा की शादी (Sidharth- Kiara Wedding) को शाही लुक देने की पूरी तैयार की जा रही है। बता दें कि सिद्धार्थ-किराया 6 फरवरी को अग्नि के सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे।

वीना नागदा लगाएंगी कियारा को मेहंदी

सूत्रों की माने तो कियारा के हाथ में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगाने के लिए मुंबई से वीना नागदा जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। वीना को बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन कहा जाता है। इससे पहले वे माधुरी दीक्षित से लेकर कटरीना कैफ और मुकेश अंबानी की बहू श्लोका को भी मेहंदी लगा चुकी हैं।

SID KIARA WEDING

इंडस्ट्री से लेकर बिजनेस फैमिली और विदेशों तक वीना के क्लाइंट्स हैं। वीना का मुबंई में एक इंस्टीट्यूट भी है, जहां मेहंदी का प्रोफेशनल कोर्स कराया जाता है। वीना नागदा ने 1980 से मेहंदी का काम शुरू किया था।

इसे भी पढ़ें:  ‘पीएम मोदी आज दुनिया में शांति के सबसे विश्वसनीय चेहरा’, नोबेल कमेटी के डिप्टी ने भारत को शक्तिशाली देश बताया

बॉलीवुड के कई सितारे शादी में होंगे शामिल

सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे जैसलमेर आएंगे। उनके अलावा कई बड़े बिजनेसमैन के भी शादी में पहुंचने की खबर है। सूत्रों की माने तो शादी में कियारा की बचपन की दोस्त ईशा अंबानी भी शामिल हो सकती हैं। ईशा अंबानी फिलहाल मुंबई में ही हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शादी में शामिल हो सकती हैं।

SID KIARA WEDING

एयरपोर्ट से लेकर पैलेस तक तैयारियां पूरी

सिद्धार्थ और कियारा की शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में पूरी तैयारी कर ली गई है। पैलेस को राजस्थानी परंपरा के मुताबिक शाही अंदाज में सजाया जा रहा है। वहीं, जैसलमेर एयरपोर्ट पर आने वाले मेहमानों की स्वागत की भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

SID KIARA WEDING

देश के 10 बड़े होटलों में शामिल है सूर्यगढ़ पैलेस

जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस देश के 10 बड़े होटलों में शामिल है। सोने जैसे पीले पत्थरों से बना सूर्यगढ़ पैलेस की शाही मेहमान नवाजी इसकी पहचान है। शायद इसलिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस चुना है।

इसे भी पढ़ें:  नेपाल विमान हादसे पर बड़ा खुलासा

SID KIARA WEDING

जानें सूर्यगढ़ पैलेस की खासियतें

देश के 10 टॉप होटलों में आने वाले सूर्यगढ़ पैलेस की कई ऐसी बातें हैं जो इसे खास बनाती हैं। इस पैलेस में 84 बड़े आलीशान कमरे हैं। साथ ही दो बड़े गार्डन भी हैं। पैलेस के अंदर एक आर्टिफिशियल लेक भी बनाया गया है। पैलेस के अंदर मेहमानों के लिए जिम और बार की भी व्यवस्था है।

SID KIARA WEDING

सूर्यगढ़ पैलेस में एक इनडोर स्विमिंग पूल है। इसके अलावा पैलेस के 5 बड़े विला इसे शाही लुक देते हैं। बात शाही लुक की हो तो फिर हॉर्स राइडिंग की बात होनी ही चाहिए। पैलेस के अंदर इंडोर गेम्स भी हैं जिनमें हॉर्स राइडिंग शामिल है। इसके अलावा मिनी जू और ऑर्गेनिक गार्डन भी है।

इसे भी पढ़ें:  वोट चोरी विवाद पर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, 'शपथपत्र क्यों दूं, यह उनका डेटा है'

 SID KIARA WEDING

दिसंबर 2010 में सूर्यगढ़ पैलेस का हुआ था निर्माण

मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर राजस्थान के जैसलमेर में बने सूर्यगढ़ पैलेस का निर्माण दिसंबर 2010 में किया गया था। जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल शहर से करीब 16 किमी दूर सम रोड पर बना है। होटल को जयपुर निवासी एक व्यवसायी ने दिसंबर 2010 में बनवाया था। करीब 65 एकड़ के एरिया में फैला ये होटल जैसलमेर के पीले पत्थरों से बना है। ये डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है।

SID KIARA WEDING

होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आतें हैं। होटल में बावड़ी नाम की एक जगह है जो स्पेशल शादी के फेरों के लिए बनाई गई है। मंडप के चारों ओर चार पिलर लगाए गए हैं। इस मंडप में ही कियारा-सिद्धार्थ फेरे लेंगे। जानकारी के मुताबिक, होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड को संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बनाया गया है। यहां डिनर का प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए चार्ज किया जाता है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment