Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तिहाड़ जेल पहुंची ED की टीम, मनीष सिसोदिया से करेगी पूछताछ

[ad_1]

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम तिहाड़ जेल पहुंच गई है। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी उनसे पूछताछ करेगा। ईडी ने सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए अदालत से इजाजत ली थी।

सिसोदिया पर क्या हैं आरोप

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया और आप के अन्य सदस्यों के खिलाफ सीबीआई का आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के बदले कुछ व्यापारियों को शराब के लाइसेंस दिए। केस में ED ने हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी है। पिल्लई को लंबी पूछताछ के बाद सोमवार शाम PMLA के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  दोहरे खतरे से निपटने के लिए भारत ने श्रीनगर में एडवांस्ड फाइटर मिग-29 किए तैनात

 जेल की कोठरी सिसोदिया के हौसले नहीं तोड़ पाएगी

CM केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज मैं चिंतित हूं तो देश के लिए, सिसोदिया या सत्येंद्र जैन के लिए नहीं। वे दोनों बहुत बहादुर हैं, देश के लिए जान भी दे सकते हैं। जेल की कोठरी सिसोदिया के हौसले नहीं तोड़ पाएगी। केजरीवाल ने कहा, मैंने तय किया है होली पर पूरा दिन देश के लिए ध्यान करूंगा। अगर आपको लग रहा है कि प्रधानमंत्री जी ठीक नहीं कर रहे हैं तो मेरी आपसे विनती है, होली मनाने के बाद थोड़ी देर के लिए देश के लिए पूजा करना।

इसे भी पढ़ें:  केंद्र सरकार के बजट पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का तंज

 

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल