Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तेलंगाना के भाजपा नेता का बड़ा दावा

[ad_1]

Delhi Liquor Scam: तेलंगाना भाजपा के नेता ने दावा किया है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में जल्द ही के कविता को भी गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि के कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। सिसोदिया को सोमवार को एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के दो दिन बाद तेलंगाना भाजपा के नेता विवेक वेंकटस्वामी ने दावा किया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की MLC के कविता ने आम आदमी पार्टी (आप) को 150 करोड़ रुपये दिए थे। भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब और गुजरात चुनाव में कविता ने आम आदमी पार्टी को 150 करोड़ रुपये दिए थे। शराब घोटाले में कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। कविता को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

(नोट- विवेक वेंकटस्वामी के तेलगू में किए गए ट्वीट का अनुवाद- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरह एमएलसी कलवाकुंतला कविता भी बहुत जल्द जेल जाएंगी।)

इसे भी पढ़ें:  Agnipath Scheme पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इनकार

ED ने चार्जशीट में लिया था के कविता का नाम

इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में आरोप पत्र में के कविता का नाम लिया था, जिसमें एक शराब कंपनी में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने का आरोप लगाया था। जांच एजेंसी ने उनसे 11 दिसंबर, 2022 को उनके हैदराबाद स्थित आवास पर पूछताछ की थी।

कविता ने एजेंसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जांच एजेंसी एक ऐसे चुनावी राज्य में दस्तक दे रही है जहां भाजपा का शासन नहीं है। कविता ने कहा, “मोदी सरकार आठ साल पहले चुनी गई थी और तब से विभिन्न राज्यों की कम से कम नौ लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारें गिराई गईं और भाजपा सत्ता में आई।”

इसे भी पढ़ें:  26 अप्रैल को होगा दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव

8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को किया था गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली की अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के निर्धारण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार किया था। बता दें कि शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सिसोदिया ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment