Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली में हुआ सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम

[ad_1]

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम पूरा कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मौत का कारण बताया गया है। यहां से उनके पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सतीश कौशिक की भतीजी ने कहा कि भगवान अच्छे इंसान को जल्दी बुला लेते हैं। सतीश कौशिक की भतीजी अनीता शर्मा ने कहा कि काश मैं भगवान से उनके जीवन को वापस मांगने के लिए कुछ कर पाती। उन्होंने कहा कि सतीश की एक बड़ी बहन और एक बड़े भाई हैं, वे इस सदमे को कैसे बर्दाश्त करेंगे? अनीता शर्मा ने कहा कि सतीश कौशिक ने दूसरों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बनाई थी, लेकिन भगवान अच्छे लोगों को जल्दी बुला लेते हैं।

सतीश कौशिक के मैनेजर क्या बोले?

दिल्ली में मौजूद सतीश कौशिश के मैनेजर संतोष राय ने कहा कि उनकी तबीयत बिगड़ने पर मैं उन्हें अस्पताल लेकर आया था। संतोष राय ने बताया कि सतीश कौशिक बुधवार वह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर साए थे और मुझे करीब 12 बजकर 10 मिनट पर बुलाया था। उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की समस्या बताई जिसके बाद मैं उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा था।

बता दें कि सतीश कौशिक दिल्ली में एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी की शिकायत की तो उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के अचानक निधन की खबर से बॉलीवुड समेत उनका परिवार और फैंस सदमे में हैं।

इसे भी पढ़ें:  M.Phil Not Recognized Degree: M.Phil डिग्री मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं, UGC की सलाह-एमफिल पाठ्यक्रम में प्रवेश न लें छात्र

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

सतीश कौशिक के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि सतीश कौशिक के निधन से दुखी हूं। वे एक रचनात्म प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और डायरेक्शन की बदौलत सभी का दिल जाती। उनका काम हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल