Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

निगमबोध घाट की पार्किंग में की थी हत्या

[ad_1]

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी साहिल ने पूछताछ में खुलासा किया कि 9 फरवरी की रात वह निक्की यादव के साथ कई घंटों तक कार में घूमता रहा। उसके बाद उसने रात 8ः30 बजे से 9ः00 बजे के बीच निगमबोध घाट के पास पार्किंग में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या कर व्हाट्सएप चैट किया डिलीट

हत्या के बाद 10 फरवरी को साहिल ने निक्की के फोन से व्हाट्सएप चैट सहित सभी डाटा को डिलीट कर दिया। दिल्ली क्राइम ब्रांच उत्तम नगर,निजामुद्दीन,कश्मीरी गेट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सूत्राें की मानें तो पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए निक्की यादव के दिल्ली स्थित घर के पास रहने वाले पड़ोसियों से भी पूछताछ की है।

इसे भी पढ़ें:  दो आरोपी अभी भी फरार, दीपक नहीं अमित चला रहा था कार

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि साहिल गहलोत नाम के एक शख्स ने 10 फरवरी को सुबह 9 बजे अपनी प्रेमिका निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी, और फिर लगभग 12 घंटे बाद दूसरी महिला से शादी कर ली।शादी करने के तुरंत बाद अगली सुबह 3 बजे उसने अपनी गाड़ी में वापस आकर लाश को फ्रिज में छुपा कर रख दिया। एक ही छत के नीचे रहने वाले साथी की हत्या ने खलबली मचा दी है।

क्या कर रही है पुलिस?

दिल्ली पुलिस इस मामले में अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या साहिल गहलोत के परिवार वालों को इस हत्या के बारे में कोई जानकारी थी? क्या परिवार को हत्या के बारे में पता था? क्योंकि साहिल के बयान के मुताबिक निक्की से उसकी लड़ाई साहिल की सगाई के बाद ही शुरू हुई थी जिससे उसने शादी की थी।

इसे भी पढ़ें:  RBI की मौद्रिक नीति का ऐलान, रेपो रेट में बदलाव नहीं

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment