Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी का निशाना: कहा-देश के लिए खादी लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के लिए चीनी पॉलिएस्टर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
साबरमती तट पर आयोजित किये जा रहे खादी उत्सव में प्रधानमंत्री द्वारा खादी को स्वाभिमान का प्रतीक बताने वाले ब्यान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उन पर निशान साधा। रहू गाँधी ने खादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उनके शब्द और काम कभी मेल नहीं खाते।

प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा कि “देश के लिए खादी लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के लिए चीनी पॉलिएस्टर! हमेशा की तरह पीएम के शब्द और कार्य कभी मेल नहीं खाते।” बता दें कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा था कि खादी एक विकसित और आत्मानिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।

राहुल से पहले कांग्रेस समेत विपक्ष के कई नेता आरोप लगा चुके हैं कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए चीन से तिरंगे आयात किए गए थे। कांग्रेस ने तो ध्वज संहिता में संशोधन करने के लिए केंद्र की कड़ी आलोचना की। बता दें कि पहले मशीन से बने और पॉलिएस्टर के झंडे के इस्तेमाल की अनुमति नहीं थी।

इसे भी पढ़ें:  DELHI LIQUOR SCAM: सीएम केजरीवाल ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 5 जून तक भेजा जेल

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘खादी उत्सव’ के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘इतिहास साक्षी है कि खादी का एक धागा आजादी के आंदोलन की ताकत बन गया, उसने गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया. खादी का वही धागा विकसित भारत के प्रण को पूरा करने का आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का प्रेरणा-स्रोत बन सकता है.’ उन्होंने कहा कि स्वाभिमान का प्रतीक खादी या होमस्पून को स्वतंत्रता के बाद एक निम्न उत्पाद के रूप में माना जाता था। उन्होंने लोगों से आगामी त्योहारी सीजन के दौरान केवल खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों को उपहार में देने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें:  मजदूर, सब्जी वाला समेत 1000 लोग होंगे special invitees
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment