Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पुंछ में भारतीय सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, गोलीबारी में सैनिक घायल

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश सोमवार को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। तलाश अभियान अब भी जारी है।

व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया, ”पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन बहादुर। पुंछ सेक्टर में बीती रात सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। दो घुसपैठिए मारे गए।’’ हम आपको बता दें कि यह अभियान रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को शुरू किया गया था।

इसे भी पढ़ें:  मानसून सत्र: संसद में आज भी GST पर हंगामा, दूध-दही का कटआउट लेकर पहुंचे सांसद

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सुरक्षा बलों और प्रशासन का अभियान सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है। कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास करने वाले आतंकियों को ठोका जा रहा है तो दूसरी ओर आतंकियों के हमदर्दों की पहचान कर उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment