Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हमारे लिए 2023 बहुत महत्वपूर्ण, 9 राज्यों के चुनाव जीतना है’

[ad_1]

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि आने वाले 9 राज्यों के चुनाव हमारे लिए बेहद अहम हैं। नई दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे में बताते हुए बीजेपी नेता ने कहा,
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा है कि 2023 बहुत महत्वपूर्ण है। हमें इस साल 9 राज्यों के चुनाव लड़ना और जीतना है।

 

इसे भी पढ़ें:  मण्डी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए संयुक्त उपक्रम समझौता हस्ताक्षरित

आगे बीजेपी नेता ने कहा, 2024 में आम चुनाव हैं। इससे पहले 2023 का चुनाव (विधानसभा) हमारे लिए बहुत जरूरी है। वह बोले हम एक भी विधानसभा चुनाव नहीं हारेंगे। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने जनादेश दिया कि हम कमजोर बूथों की पहचान करें और उन्हें मजबूत करें और पहुंच बढ़ाएं।

 

इसे भी पढ़ें:  Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक

72,000 बूथों की पहचान

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 72,000 कमजोर बूथों की पहचान की गई है। वह बोले आज भाजपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया है कि वह 1.32 लाख बूथों पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रमुख ने हाल ही में संपन्न हुए चुनावों पर भी चर्चा की और कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। हिमाचल चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हम सरकार बदलने की परंपरा को बदलने वाले थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। बता दें बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज नई दिल्ली में शुरू हुई है। इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ।

इसे भी पढ़ें:  पीएम मोदी ने आज शाम बुलाई हाई लेवल मीटिंग

 



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment