Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पूर्व पीएम अटल बिहारी की भांजी का निधन, नागपुर में ली अंतिम सांस

[ad_1]

Nagpur: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी अनिता पांडेय का नागपुर में निधन हो गया। वे 60 वर्ष की थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। उन्होंने कहा कि पांडेय नागपुर के खामला लेआउट के देवनगर इलाके में रहती थीं।

अनिता पांडेय का अटल जी से गहरा लगाव रहा था। 2018 में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके मामा अटल जी घर पर कोई राजनीतिक बात नहीं करते थे। वह केवल पारिवारिक बात करते थे। अटल जी ने उनसे सबसे ज्यादा स्नेह रखते थे। उन्होंने बताया कि हर साल 25 दिसंबर को अटल जी के जन्मदिवस पर उनसे दिल्ली मिलने जाते थे। लेकिन आखिरी बार हम लोग मिलने नहीं जा सके।

इसे भी पढ़ें:  कोलकाता में अपहरण के बाद नाबालिग की हत्या

2021 में भतीजी का हो चुका निधन

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजयपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का अप्रैल 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो चुका है। वे बीजेपी से दो बार सांसद भी रही। करुणा शुक्ला ने 70 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी। 2013 में बीजेपी से नाराजगी के चलते उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment