Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आज फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
आम लोगों को आज फिर महंगाई का झटका लगा है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार यानी 30 मार्च, 2022 को भी तेल के दामों को लेकर झटका दिया है। पिछले नौ दिनों में दामों में यह आठवीं बढ़ोतरी है। आज पेट्रोल और डीजल दोनों ही 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं। इसके साथ इन नौ दिनों में तेल हर लीटर पर 5.60 रुपये महंगा हो चुका है।

दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। वहीं, एक लीटर डीजल आप 92.27 रुपये में खरीद पाएंगे। मुंबई में पेट्रोल 84 और डीजल 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल 80 पैसे तो डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

इसे भी पढ़ें:  तृणमूल सांसद ने पीएम मोदी को कहा 'अपशब्द'

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 115.88 रुपये और डीजल 100.10 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 106.69 रुपये और डीजल 96.76 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 110.52 रुपये और डीजल 95.42 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 101.08 रुपये और डीजल 92.62 रुपये प्रति लीटर

– लखनऊ में पेट्रोल 100.86 रुपये और डीजल 92.42 रुपये प्रति लीटर

– पटना में पेट्रोल 111.68 रुपये और डीजल 96.68 रुपये प्रति लीटर

आपको बता दें कि इससे पहले 22, 23, 25, 26, 27, 28 और 29 मार्च को देश में इन दोनों उत्पादों की कीमतों में इजाफा हुआ था। इससे पहले लंबे समय तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले जर्मन चांसलर, राष्ट्रपति बोलीं-जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार

गौरतलब है कि यूक्रेन रूस में युद्ध अभी जारी है। इसका वैश्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों क्रूड आयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को आर्थिक चोट लग रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment