Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बठिंडा मिलिटरी स्टेशन फायरिंग मामले में सेना ने दर्ज कराई FIR

mandi Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
पंजाब के बठिंडा मिलिटरी स्टेशन में फायरिंग मामले में सेना के मेजर ने एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में संलिप्त संदिग्ध दो नकाबपोशों की तलाश जारी है। एफआईआर में कुर्ता पायजामा, चेहरे पर नकाब लगाए दो हमलावरों का ज़िक्र किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बठिंडा छावनी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) और सशस्त्र अधिनियम के तहत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

बता दें कि बठिंडा में बुधवार तड़के फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई। मरने वालों में सागर बन्ने, कमलेश आर, योगेश कुमार जे, संतोष कुमार नागराल शामिल हैं। इनमें 2 जवान कर्नाटक और 2 तमिलनाडु के हैं। इनकी उम्र 24 से 25 साल की उम्र है। इनकी नौकरी को अभी 3-3 साल ही हुए थे।

इसे भी पढ़ें:  Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे ने बदला काउंटर से तत्काल टिकट लेने का नियम, जाने पूरी जानकारी ..!

शुरुआती जांच में पता चला कि जवानों को इंसास राइफल से गोलियां मारी गई हैं। पुलिस को मौके से इसके 19 खाली खोल बरामद हुए हैं। गोली मारने वाले 2 लोग सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर आए थे। मुंह ढका हुआ था। बठिंडा पुलिस ने इसमें टेरर एंगल से इनकार नहीं किया है।

सेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सर्च टीम ने मैगज़ीन के साथ इंसास राइफ़ल बरामद कर ली है। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है और साथ ही और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फ़ॉरेंसिक विश्लेषण करेगी।

इसे भी पढ़ें:  पेगासस मामले पर 16 अगस्त को होगी सुनवाई, SC ने पूछा- "सोशल मीडिया में समानांतर बहस क्यों ?"
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment