Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बड़ी ख़बर : जम्मू-कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई, 4 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA की बड़ी कार्रवाई: NIA Raid I

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
टेरर फंडिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों की 7 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजे एक साथ सभी जगहों पर छापेमारी शुरू की गई। बताया जा रहा है कि एनआईए शोपियां, कुलगाम, बांदीपुरा और पुलवामा में छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार मामला साल 2022 में दर्ज टेरर फंडिंग केस से जुड़ा है। ये छापेमारी पाकिस्तानी टेरर मॉड्यूल से जुड़े ओवर ग्राउंड वर्कर्स के ठिकानों पर की जा रही है। इससे पहले भी इस मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग शहरों में तलाशी ली थी। इससे पहले एनआईए ने जम्मू कश्मीर की 51 लोकेशंस पर छापेमारी की थी।

इसे भी पढ़ें:  'मातोश्री' में उद्धव ठाकरे से मिले केजरीवाल-मान, दिया बड़ा बयान
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment