Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बीते एक साल में खाद्य तेलों की कीमतों में लगी आग, इतने बढ़ गए दाम

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच भारत में खाद्य तेलों की कीमतों में भारी उछा

प्रजासत्ता|
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सब्जियों, फलों, दालों के साथ खाद्य तेल की महंगाई आम लोगों को कमर तोड़ने का काम कर रही है। हालात ये हैं कि पिछले एक साल में पाम ऑयल के दाम लगभग दोगुना से अधिक बढ़ गए हैं। कोराना संकट के बीच महंगाई रसोई का बजट बिगाड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना से आय घटने से गृहणियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है।

देश में पैकेटबंद फूड जैसे बिस्कुट, बेकरी प्रोडक्ट, साबुन, तेल, चॉकलेट, स्वीट और दूसरी चीजों में पाम ऑयल का इस्तेमाल होता है। लिहाजा इनके दाम भी जल्द बढ़ सकते हैं। भारत में होटलों, रेस्तरां में पाम ऑयल का इस्तेमाल होता है। वैसे सिर्फ पाम ऑयल ही महंगा नहीं हुआ है बल्कि सरसो, राइस ऑयल, तिल समेत सभी तेल के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में सरसों को तेल (पैक्ड) दो महीने में 147 रुपये से बढ़कर 176 रुपये प्रति किलो हो गया है। मई 2020 में पाम ऑयल की कीमत 76 रुपये प्रति किलो थी लेकिन एक साल बाद ही इसके कीमत दोगुना हो गई।

इसे भी पढ़ें:  सावरकर का मामला गरमाया, पोते रणजीत ने राहुल गांधी को दी चुनौती, बोले- 'माफीनामे का कोई दस्तावेज दिखाएं'

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सब्जियों, फलों, दालों के साथ खाद्य तेल की महंगाई आम लोगों को कमर तोड़ने का काम कर रही है। हालात ये हैं कि पिछले एक साल में पाम ऑयल के दाम लगभग दोगुना से अधिक बढ़ गए हैं।

देश में पैकेटबंद फूड जैसे बिस्कुट, बेकरी प्रोडक्ट, साबुन, तेल, चॉकलेट, स्वीट और दूसरी चीजों में पाम ऑयल का इस्तेमाल होता है। लिहाजा इनके दाम भी जल्द बढ़ सकते हैं। भारत में होटलों, रेस्तरां में पाम ऑयल का इस्तेमाल होता है। वैसे सिर्फ पाम ऑयल ही महंगा नहीं हुआ है बल्कि सरसो, राइस ऑयल, तिल समेत सभी तेल के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में सरसों को तेल (पैक्ड) दो महीने में 147 रुपये से बढ़कर 176 रुपये प्रति किलो हो गया है। मई 2020 में पाम ऑयल की कीमत 76 रुपये प्रति किलो थी लेकिन एक साल बाद ही इसके कीमत दोगुना हो गई।

इसे भी पढ़ें:  मार्च के पहले दिन महंगाई का झटका
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल