Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत की GDP घटी, मगर चीने से आगे

[ad_1]

India Vs China GDP: चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 FY23) में भारत की आर्थिक विकास दर (GDP) उम्मीद से कम रही है। मंगलवार को जारी अधिकारिक आंकड़े के अनुसार, भारत की जीडीपी 4.4 फीसदी रही है। जबकि संभावना जताई गई थी कि तीसरी तिमाही के आखिर में 7 फीसदी तक जाएगी।

सितंबर 2022 को समाप्त पिछली तिमाही में जीडीपी विकास दर 6.3 फीसदी थी। बावजूद इसके भारत की विकास दर पड़ोसी देश और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन से आगे है।

चीन और भारत के ग्रोथ में काफी अंतर

बता दें कि भारत केवल वित्तीय वर्षों के लिए आधिकारिक आंकड़ों की रिपोर्ट करता है। आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 में 7 प्रतिशत की औसत वृद्धि होगी, जो चीन द्वारा रिपोर्ट किए गए 3 प्रतिशत से कहीं अधिक है।

इसे भी पढ़ें:  दिग्विजय सिंह के समर्थन में आए राशिद अल्वी

इसके अलावा, अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि भारतीय रिजर्व बैंक के 4.4 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष अनुमान से भी मेल खाती है।

भारत की विकास दर तब से फिसल रही है, जब देश ने अप्रैल से जून तक अपनी पहली तिमाही (Q1 FY23) की जीडीपी वृद्धि को 13.5 प्रतिशत से 13.2 प्रतिशत तक संशोधित किया। जुलाई से सितंबर (Q2 FY23) का आंकड़ा 6.3 प्रतिशत पर आया और अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भारत की जीडीपी 4.4 प्रतिशत बढ़ी।

भारत की अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन

हालांकि, भारत दुनिया की बेहतर प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है। मोदी सरकार ने पिछले 2021-2022 वित्तीय वर्ष के लिए 9.1 प्रतिशत के अपग्रेडेशन के बाद अपने पूर्ण वित्तीय वर्ष के प्रोजेक्शन को 7 प्रतिशत बनाए रखा है।

इसे भी पढ़ें:  कोयला तस्करी घोटाला: कोलकाता में ईडी की छापेमारी, भारी मात्रा में नकदी बरामद

एक्सपर्ट्स बोले- इसलिए गिर रही चीन की अर्थव्यवस्था

विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के विकास दर में तेजी से गिरावट कोविड की रोकथाम के लिए लगाए गए सख्त लॉकडाउन के चलते आई है। चीन निर्यात पर भी बहुत अधिक निर्भर हैं। इसके चलते उन्हें ज्यादा समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है।

आंकड़ों के अनुसार, 2022 में चीन की 3 प्रतिशत की वृद्धि पिछले वर्ष की 8.1 प्रतिशत की दर से आधे से भी कम थी। 2020 के बाद कम से कम 1970 के बाद से यह दूसरी सबसे कम वार्षिक दर थी। कोरोनोवायरस महामारी की शुरुआत में विकास दर 2.4 प्रतिशत तक गिर गई थी।

इसे भी पढ़ें:  ओडिशा के राज्यपाल और CM ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल बोले- अति कर रहे पीएम मोदी, शराब नीति सिर्फ बहाना है

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल