[ad_1]
कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्टः पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना के बोंगा थाना स्थित बनगांव इलाके में भारत और बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ (BSF) की 107वीं बटालियन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीएसएफ ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए करीब एक करोड़ 43 लाख रुपये कीमत वाले सोने के 23 बिस्किट (Smuggled Gold) बरामद किए हैं।
बॉर्डर पार करना चाहता था तस्कर
जानकारी के मुताबिक सीमा पर तैनात जवानों को सुचना मिली थी कि कुछ तस्कर बांग्लादेश से भारत में तस्करी के सोने की एक खेप लाने की फिराक मे हैं। इसके तहत बीएसएफ जवान पहले से ही सीमा पर मुस्तैद हो गए। तभी उन्होंने देखा की एक व्यक्ति अपने हांथों में एक पैकेट लेकर बांग्लादेश से भारत की सीमा मे घुसने की कोशिश कर रहा है।

सोने के 23 बिस्किट बरामद
जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी तस्कर पैकेट को भारत की सीमा में फेंककर फरार हो गया। बीएसएफ के जवानों ने जब इस बैग की तलाशी ली को एक पैकेट मिला। इसमे सोने के 23 बिस्किट थे, जिनकी कीमत एक करोड़ 43 लाख 57 हजार रुपए आंकी गई है।

6 मार्च को पकड़ा था ढाई करोड़ का सोना
उधर बीएसएफ ने जब्त किए सोने के बिस्किट को आगे की कारवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया है। बता दें कि इससे पहले 6 मार्च को बीएसएफ की कल्याणी चौकी की 158वीं बटालियन ने भारत और बांग्लादेश सीमा से सोने के 40 बिस्किट बरामद किए थे, जिसकी कीमत 2 करोड़ 64 लाख रुपए बताई गई थी।
[ad_2]
Source link












