Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मणिपुर पर संसद में तकरार बरकरार, अनुराग बोले- चुनावी वर्ष में सिर्फ राजनीति कर रहा विपक्ष

Himachal News: : जांच पूरी होने तक धैर्य रखें पहलवान :- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर White Paper Exposed Congress

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
मणिपुर मामले को लेकर संसद में जबरदस्त तरीके से तकरार जारी है। एक और विपक्षी जहां मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहा है तो वहीं सरकार भी साफ तौर पर कह रही है कि वह चर्चा को तैयार है। बावजूद इसके तकरार कम नहीं हो पा रही है। इन सबके बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर भी जारी है। सत्तापक्ष जहां विपक्षी दलों पर राजनीति का आरोप लगा रही है तो वहीं विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की जा रही है।

वहीँ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सदन के अंदर आएं और चर्चा में भाग लें। सरकार पहले दिन से चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ऐसी क्या मजबूरी है कि वे चर्चा से भाग रहे हैं…साफ दिखता है कि वे चुनावी वर्ष में सिर्फ राजनीति करने का काम कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर आपको 2018 की याद हो तो तब भी विपक्ष यह जानते हुए भी कि भाजपा-NDA के पास पूर्ण बहुमत है उसके बाद भी अविश्वास प्रस्ताव लाया था।

इसे भी पढ़ें:  पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आज फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment