Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी से मिले यूपी CM योगी आदित्यनाथ, इन मुद्दों पर हुई बात

[ad_1]

UP CM meets Mukesh Ambani: मुंबई में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी से मिले। दोनों ने मुंबई के ताज होटल में मुलाकात की। दोनों काफी देर साथ रहे और कई मुद्दों पर आपस में बात की। योगी आदित्यनाथ ने उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

यूपी में सुरक्षा की पूरी गारंटी

CM योगी ने मुकेश अंबानी को यूपी में सुरक्षा की पूरी गारंटी देने का आश्वासन दिया। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी बड़ी गर्मजोशी से मुख्यमंत्री योगी से मिले। सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इससे उत्तर प्रदेश में अंबानी के निवेश को नई दिशा मिलने की तरह देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  स्वास्थ्य मंत्री की हत्या का मामला, आरोपी गोपाल कृष्ण दास को पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा

सूबे में निवेश के लिए मिले सीएम 

बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार अपने यहां उद्योग लाने के लिए जोर-शोर से जुटी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अर्थनगरी मुंबई पहुंचे हुए हैं। वह यहां उद्योग जगत के विभिन्न लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि सूबे में निवेश के लिए खुद जाकर लोगों से अपील करने की जरूरत है। इसलिए वो मुंबई पहुंचे हैं और इसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

 



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment