Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

यू्क्रेन से जंग के बाद पहली बार मिले रूस-अमेरिका के विदेश मंत्री

[ad_1]

G20: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरेव जी-20 सम्मेलन को लेकर भारत के दौरे पर हैं। गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट की मुलाकात हुई। यह यूक्रेन-रूस जंग के शुरू होने के बाद पहली बार है, जब दोनों देशों के समकक्ष नेता आमने-सामने आए।

विदेश मंत्री बोले- मुलाकात में ये हुई बात

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि मैंने रूस से गैर जिम्मेदाराना फैसले वापस लेने और नई संधि को लागू न करने का आग्रह किया। साथ ही बताया कि मैंने रूसी विदेश मंत्री से कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दुनिया में और हमारे संबंधों में क्या हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा ने एनपीपी से गठबंधन तोड़ा, सभी सीटों उतरेंगे उम्मीदवार

उन्होंने कहा कि अमेरिका सामरिक हथियारों के नियंत्रण में शामिल होने और कार्रवाई करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा, जैसा कि अमेरिका और सोवियत संघ ने शीत युद्ध के चरम पर किया था।

अमेरिका चाहता है यूक्रेन में शांति

उन्होंने कहा कि अमेरिका कूटनीति के माध्यम से यूक्रेन की मदद करने और युद्ध को समाप्त करने के पक्ष में है। परन्तु राष्ट्रपति पुतिन ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनका कहना है कि इसमें बात करने लायक कुछ भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  बिहार से लेकर दिल्ली तक मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अगर चीन रूस को घातक सैन्य सहायता उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है तो ये चिंता का विषय है। इस मुद्दे पर बहुत से साथी देशों ने अपनी चिंता जताई है।

यह भी पढ़ें: G-20 समिट में पीएम मोदी बोले- ग्लोबल वार्मिंग से ये देश सबसे ज्यादा प्रभावित, प्राकृतिक आपदाओं पर जताई चिंता



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment