Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राज्यसभा की 10 सीटों पर 24 जुलाई को होंगे चुनाव

राज्यसभा की 10 सीटों पर 24 जुलाई को होंगे चुनाव

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव होंगे। सांसदों का कार्यकाल खत्म होने से जो सीटें खाली हो रही हैं उनमें गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर की सीट भी शामिल है। जयशंकर, दिनेशचंद्र जेमलभाई अनावाडिया और लोखंडवाला जुगलसिंह माथुरजी गुजरात से तीन भाजपा सांसद हैं जिनका कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

गोवा की एक सीट पर भी चुनाव होगा क्योंकि भाजपा सांसद विनय डी. तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है। पश्चिम बंगाल की छह सीटों पर चुनाव होगा। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रॉय और कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

  • नामांकन की अंतिम तिथि: 13 जुलाई
  • नामांकन की जांच: 14 जुलाई
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 17 जुलाई
  • मतदान की तिथि: 24 जुलाई
  • मतदान का समय: सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
  • वोटों की गिनती: 24 जुलाई शाम 5 बजे
  • चुनाव संपन्न होने से पहले की तारीख: 26 जुलाई
इसे भी पढ़ें:  'मैं हिंदी क्यों बोलूं', ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment