Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राहुल गांधी बोले- मुद्दों से भटकाने के लिए हो रहा तमाशा

[ad_1]

New Delhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को विदेश दौरे से लौट आए। राहुल संसद पहुंचे, लेकिन सदन को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अडानी मामले में केंद्र सरकार और पीएम मोदी को जमकर घेरा।

राहुल गांधी ने कहा कि आज सुबह संसद गया। मैंने स्पीकर से कहा कि मैं अपनी बात रखना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाया है। इसलिए मेरा हक है कि मैं संसद में अपनी बात रखूं। लेकिन महज एक मिनट में सदन को स्थगित कर दिया गया। मैं आशावान हूं कि कल शुक्रवार को बोलने दिया जाएगा। क्योंकि मैं अपनी बात रखना चाहता हूं।

इसे भी पढ़ें:  रोहिंग्या को सुप्रीम कोर्ट ने माना अवैध प्रवासी

राहुल गांधी ने कहा कि जो मैंने भाषण कुछ दिन पहले संसद में दिया था। मैंने मोदी और अडानी के बीच रिश्ते के बारें में सवाल पूछे थे। लेकिन उस भाषण को हटा दिया गया। सरकार के मंत्रियों द्वारा माफी मांगने की मांग पर राहुल गांधी ने कहा कि ये पूरा मामला मुद्दों से भटकाने का है। सरकार और प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे पर डरे हुए हैं। उसके चलते ही ये पूरा तमाशा खड़ा किया गया है। मुझे पूरा भरोसा है कि वे मुझे नहीं बोलने नहीं देंगे।

खबर अपडेट हो रही है…

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल