Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लगातार तीसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं

प्रजासत्ता|
महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को आज फिर झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज एकबार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर दिया है।

आज लगातार तीसरा दिन है जब दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जबकि डीजल के दाम (Diesel Price) में भी आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 106.89 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.78 रुपये व डीजल की कीमत 103.63 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 107.44 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.73 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 103.92 रुपये लीटर है तो डीजल 99.92 रुपये लीटर है।

इसे भी पढ़ें:  केरल के पूर्व CM अस्पताल में भर्ती

बता दें कि अक्टूबर महीने में कुल 17 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। यानी कि अक्टूबर के इन 22 दिनों में महज पांच दिन छोड़कर हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। इस महीने पेट्रोल 5 रुपये से ज्यादा और डीजल साढ़े 6 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है, वो भी बस इसी महीने की बढ़ोतरी से और अभी महीना अभी खत्म नहीं हुआ है।

कच्चे तेल में तेजी ने घरेलू दामों पर जो दबाव डाला है, उसका दर्द आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। इसमें राहत मिलने की भी कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि आने वाले दिनों में अभी इसमें और उछाल के आसार हैं। कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर तक जा चुका है और आने वाले दिनों में 90 डॉलर तक पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें:  राणा अय्यूब की याचिका पर फैसला कल, जानें क्या है मामला
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment