Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वाहन ऑपरेटरों और पुलिस में झड़प, पुलिस के 2 वाहन फूंके

[ad_1]

Nepal news:  राजधानी काठमांडू में सोमवार देर शाम वाहन ऑपरेटरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस बीच उग्र भीड़ ने पुलिस के दो वाहन आग के हवाले कर दिए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां चलाई।

काठमांडू के आसपास रिंग रोड किया जाम 

जानकारी के मुताबिक गुस्साई भीड़ ने निजी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर ट्रांसपोर्टर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर काठमांडू के आसपास रिंग रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। इससे आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की दो गाडियाें में आग लगा दी।

इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रपति की सुरक्षा में सेंध, इंजीनियर ने मुर्मू के पैर छूने की कोशिश की, हुई सस्पेंड

 

नए यातायात नियमों का है विरोध 

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेपाल में नए यातायात नियमों के अनुसार पुलिस 1500 तक जुर्माना कर रही है। उन्हें बस स्टैंड पर भी वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यातायात नियमों के नाम पर ट्रांसपोर्टरों के चालान किए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन में द इंडिपेंडेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स एसोसिएशन ऑफ नेपाल, ऑल नेपाल ट्रांसपोर्ट एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन और नेपाल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन आदि शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि वे विरोध के संकेत के रूप में काठमांडू घाटी में सार्वजनिक वाहनों का संचालन नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार पर सरकार और परिवहन कर्मचारियों के बीच हुए समझौते को लागू नहीं करने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें:  सीजेआई बोले- 'वकील सुनवाई में वर्चुअली हो सकते हैं शामिल'

 



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल