Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विक्रमादित्य समेत 7 मंत्री कैबिनेट में शामिल

[ad_1]

Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज शिमला में संपन्न हुआ। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने वीरभद्र सिंह के बेटे समेत 7 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहे।

जिन सात विधायकों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई है उनमें डॉक्टर धनी राम शांडिल, चंदर कुमार, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं।

11 दिसंबर से CM और डिप्टी CM संभाल रहे कामकाज

बता दें कि दिसंबर में विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को जीत मिली थी। इसके बाद 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम के रूप में मुकेश अग्निहोत्री ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद से दोनों नेता आज तक कामकाज देख रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  ‘किसी बड़ी साजिश के तहत जंतर-मंतर पर हो रहा प्रदर्शन’, कुश्ती संघ ने खेल मंत्रालय को कहीं ये बड़ी बातें

सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश सरकार पहली कैबिनेट बैठक के बाद जल्द ही राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी। 12 नवंबर के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का वादा किया था।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल