Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिवखोड़ी जा रही बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 19 घायल

[ad_1]

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। रियासी में श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी जा रही बस बेकाबू होकर खाई में पलट गई। इससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अचानक मोड़ पर ड्राइवर ने खोया संतुलन

यह हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे का है। पुलिस के मुताबिक शिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु शिवखोड़ी पवित्र गुफा का दर्शन के लिए जा रहे थे। बस राजौरी से निकली थी। लेकिन रणसू क्षेत्र के तरयाथ में आए मोड़ पर ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस पलटते हुए खाई में जा गिरी।

इसे भी पढ़ें:  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 9355 नए मममले, 24 की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से 12 घायलों को मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर कर दिया गया। वहीं, दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सांसद जितेंद्र सिंह ने जताया दुख

उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे को लेकर सांसद भारतीबेन शिवालिक से बात की है। उन्होंने बताया कि घायलों के इलाज के लिए हर समुचित प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  'खेल का मैदान हो या जिंदगी, हार-जीत लगी रहती है'-PM मोदी

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के माछिल में हिमस्खलन, एक की मौत



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल