Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का बड़ा कदम, हाईकोर्ट के लिए 16 जजों की नियुक्ति की केंद्र से की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट, Himachal News,

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाते हुए देश की 4 हाईकोर्ट्स के लिए 16 जजों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र सरकार से की है| इनमें पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उड़ीसा और बॉम्बे हाईकोर्ट में नियुक्तियों के लिए ये सिफारिश की गई है| भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अगुवाई में कॉलेजियम ने ये सिफारिश की|

बता दें कि सितंबर के महीने में हर हफ्ते कॉलेजियम की बैठक हुई है| इससे पहले सितंबर में ही कॉलेजियम ने विभिन्न हाईकोर्ट के लिए एक ही झटके में 68 नामों की सिफारिश करके इतिहास रच दिया था| इसके बाद, कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के लिए आठ नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की|

इसे भी पढ़ें:  Char Dham Yatra 2024 Begins: भक्तों के लिए खुले केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट

उच्च न्यायालय के पांच मुख्य न्यायाधीशों के ट्रांसफर और देश भर में 28 उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के फेरबदल की सिफारिश भी कॉलेजियम ने की| CJI ने कहा था कि कॉलेजियम का इरादा सभी हाईकोर्ट में मौजूद 41% रिक्तियों को भरने के कठिन कार्य को पूरा करना है| CJI ने उम्मीद जताई थी कि जिस स्पीड से सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति की, वही स्पीड आगे भी जारी रहेगी|

25 हाईकोर्ट्स में 281 पद खाली
1 सितंबर तक देश की 25 हाईकोर्ट्स में जजों के 281 पद खाली हैं. सितंबर की शुरुआत में सीजेआई रमणा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में मौजूदा खाली पड़े पदों में से 90% को भर दिया जाएगा| अगस्त में कॉलेजियम ने एक ही झटके में हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 64 नामों की सिफारिश की थी. हालांकि, अगस्त में की गई 64 नामों और सितंबर में हुई 79 नामो की सिफारिश केंद्र सरकार के पास लंबित है|

इसे भी पढ़ें:  मेघालय, नागालैंड के मुख्यमंत्री आज लेंगे शपथ; पीएम मोदी रहेंगे मौजूद, जानिए- 10 बड़ी बात
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल