Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हत्यारा ASI गोपाल दास बर्खास्त, गुनाह भी कबूला

[ad_1]

Odisha Health minister Naba Das death case: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास के हत्यारे ASI गोपाल  दास ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सोमवार को मीडिया को दिए बयान में क्राइम ब्रांच के एडीजी अरुण बोथरा ने कहा, आरोपी (गोपाल दास) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फॉरेंसिक और साइबर एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया है। हमारी कोशिश होगी कि आरोपियों को ज्यादा से ज्यादा सजा मिले।

सुबह राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि 

वहीं, गोपाल दास को नौकरी से निकाला दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने उसे बर्खास्त करने की पुष्टि की। इससे पहले आज सुबह ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और सीएम नवीन पटनायक नबा दास को उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

माह से अपने घर ही नहीं गया था

इससे पहले पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि गोली मारने वाला ASI गोपाल दास पिछले 5 माह से अपने घर ही नहीं गया था। इतना ही नहीं वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है और वह इसके लिए दवा भी लेता था। पुलिस को गोपाल दास की पत्नी जयंती दास ने पूछताछ में यह बातें बताई थी। नबा दास को झारसुगुडा जिले के ब्रजराजनगर के पास गोली मारी गई। मंत्री अपनी कार से उतरे थे की सामने से एएसआई ने कई राउंड गोली चला दी थी।

इसे भी पढ़ें:  6 वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

 



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment