Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में शामिल होंगे 12 सुखोई SU-30 MKI Fighter Jets, भारतीय हथियारों और सेंसर से होंगे लैस

इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में शामिल होंगे 12 सुखोई SU-30 MKI Fighter Jets,भारतीय हथियारों और सेंसर से होंगे लैस

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क | 16 सितम्बर
SU-30 MKI Fighter Jets: इंडियन एयरफोर्स (IAF) के बेड़े में जल्द ही 12 और सुखोई 30 MKI को शामिल किया जाएगा। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को करीब 45 हजार करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 45 हजार करोड़ रुपये के रक्षा खरीद प्रस्तावों से तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) की ताकत में और इजाफा होगा।

क्योंकि इस रक्षा मंत्रालय द्वारा फाइटर जेट के साथ-साथ हवा से जमीन पर वार करने वाली ‘ध्रुवास्त्र’ मिसाइलें (Dhruvastra missiles) खरीदीं जाएंगी। इसके अलावा ‘डोर्नियर प्लेन’
(Dornier plane) को अपग्रेड भी किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में DAC यानी रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में मेक इन इंडिया’ पहल के तहत इन रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।

इसे भी पढ़ें:  Haryana News: मंत्री अनिल विज के आरोपों से हरियाणा में सनसनी..!

इन फाइटर जेट का निर्माण HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फाइटर जेट उन विमानों की जगह लेंगे, जो पिछले कुछ सालों में हादसों के शिकार होकर नष्ट हो चुके हैं।

इंडियन एयरफोर्स में शामिल सुखोई-30 MKI फाइटर जेट आधुनिक विमान की कैटेगरी में आते हैं। इस फाइटर जेट की सबसे खास बात ये कि ये एक साथ हवा से हवा और हवा से जमीन पर वार कर सकता है। इसलिए, इसे मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट भी कहा जाता है। SU-30 MKI Fighter Jets रूस के Su-27 का एडवांस वर्जन है। बता दें कि सुखोई में MKI लगा है जिसका मतलब  माडर्नाइज़ड कमर्शियल इंडियन  (Modernised Commercial Indian) होता है।

इसे भी पढ़ें:  बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये नेता शामिल

SU-30 MKI Fighter Jets की खासियत

सुखोई 30 MKI फाइटर जेट की लंबाई 72 फीट होती है, जबकि इसका विंगस्पैन 48.3 फीट होता है। इस फाइटर जेट का वजन करीब 18 हजार 400 किलोग्राम है। सुखोई 30 MKI फाइटर जेट 2120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ान भर सकता है।

सुखोई 30 MKI फाइटर जेट 57 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इस फाइटर जेट में 4 तरह के रॉकेट, चार तरह के ही मिसाइल और 10 तरह के बम को लगाया जा सकता है। ये एक बार में 8130 किलोग्राम तक के हथियार को उठा सकता है।

सुखोई 30 MKI में दो इंजन होते हैं, जबकि इसमें दो पायलट्स के भी बैठने की जगह होती है। सुखोई 30 MKI में सुरसोनिक मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ को भी लॉन्च किया जा सकता है। अपनी बनावट के कारण सुखोई 30 MKI दुश्मनों को आसानी से मात दे देता है। सुखोई 30 MKI फाइटर जेट करीब 3 हजार किलोमीटर दूर तक दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकता है।

इसे भी पढ़ें:  NIA Raid: कनार्टक और महाराष्ट्र में NIA की रेड, 40 ठिकानों पर चल रही छापामारी

आईआरएस अफसर Rahul Navin, को बनाया गया ED का डायरेक्टर

सीएम सुक्खू ने निजी कमाई से आपदा राहत कोष में 51 लाख का दान कर पेश की मिसाल, क्या यही है व्यवस्था परिवर्तन ?

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा करें घोषित

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment