Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

BJP और AAP पार्षदों के हंगामे के बाद Delhi Mayor Election स्थगित

[ad_1]

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव एक बार फिर स्थगित हो गया है। चुनाव के लिए कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए एक बार फिर मंगलवार को मेयर चुनाव स्थगित कर दिया गया।

मनोज तिवारी ने लगाया बड़ा आरोप

हंगामे के बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि AAP चुनाव से भाग रही है, इनके पार्षद ही इनके साथ नहीं हैं। वहीं, भाजपा विधायक रमेश बिधुड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के लोग लोकतंत्र के साथ मजाक कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  कार चला रहे दीपक को लगा कुछ फंसा है

वहीं, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हम सुबह 11 बजे से सदन में मतदान के लिए बैठे थे और आखिरकार जब समय आया तो सदन में हंगामा शुरू हो गया। यह गलत है, लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन होना चाहिए।

ऐसे बढ़ता गया हंगामा

जानकारी के मुताबिक, दिन की शुरुआत कड़ी सुरक्षा के बीच 249 पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ हुई। लेकिन जैसे ही सभी पार्षदों ने शपथ ली, नारेबाजी के बीच हंगामा शुरू हो गया। पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा ने एमसीडी हाउस में उपराज्यपाल द्वारा नव मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब मेयर चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी तो आप पार्षद मुकेश गोयल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मनोनीत सदस्यों को मेयर चुनाव में वोट देने का अधिकार नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  Parliament Security Breach: भारतीय संसद के इतिहास का सबसे बड़ा एक्शन, 141 सांसद सस्पेंड

मुकेश गोयल ने मनोनीत सदस्यों को सदन से बाहर करने की मांग की। उनकी इस टिप्पणी का भाजपा पार्षदों ने विरोध किया, जिसके कारण सदन में हंगामा हुआ। शपथ ग्रहण के बाद सदन के नेता मुकेश गोयल ने पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा से अपील की कि वे मनोनीत सदस्यों (एल्डरमेन) को चुनाव के दौरान चेंबर में बैठने की अनुमति न दें। इसके बाद एक छोटा ब्रेक आया और फिर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा ने बिना मेयर और डिप्टी मेयर चुने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

6 जनवरी को पार्षदों की पहली बैठक में क्या हुआ था?

दिल्ली हाउस के नवनिर्वाचित नगर निगम की पहली बैठक शुरू होते ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा 10 एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर दोनों दलों के पार्षद आपस में भिड़ गए। मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले एमसीडी हाउस स्थगित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  किसान नाराज...एक और आंदोलन का आगाज?

सत्या शर्मा द्वारा एल्डरमैन मनोज कुमार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने के बाद, आप विधायक और पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। कई लोग नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही बाधित करते हुए सदन के वेल में पहुंच गए।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल