Operation Sindoor: मानसून सत्र पर सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है। राक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत की। रक्षा मंत्री ने कहा कि, हुए सेना के शौर्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेना ने 6-7 मई की रात ऐतिहासिक ऑपरेशन किया।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में लोगों को धर्म पूछकर मारा गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर निर्णायक कार्रवाई की छूट दी। उन्होंने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। सेना ने आतंकियों से हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया।
राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि, विपक्ष बार-बार ये पूछता है कि ऑपरेशन में हमारे कितने विमान गिरे जबकि विपक्ष को प्रश्न ये पूछना चाहिए कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कितने विमान मार गिराए। अगर आपको प्रश्न पूछना है तो ये पूछिए कि क्या ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा तो इसका जवाब है, हां।
अगर आपको प्रश्न पूछना है तो ये पूछिए कि क्या पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकाने तबाह हुए तो इसका जवाब है, हां। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, आपको ये बता दूं कि भारतीय सेना को इस ऑपरेशन में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Operation Sindoor पर रक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब
राजनाथ सिंह ने कहा कि जब लक्ष्य बड़े होते हैं, तो छोटे मुद्दों पर ध्यान नहीं जाना चाहिए। इससे देश की सुरक्षा, सैनिकों के सम्मान और उत्साह से ध्यान हट सकता है। आज हम सत्तापक्ष में हैं, तो जरूरी नहीं कि हमेशा सत्ता में ही रहेंगे।
जनता ने हमें जब विपक्ष में रहने का दायित्व सौंपा, तब सकारात्मक तरीके से निभाया भी है। हमने 1962 में चीन के साथ युद्ध में दुखद परिणाम आया, तब हमने पूछा था कि हमारी धरती पर दूसरे देश का कब्जा कैसे हुआ। हमने पूछा कि सेना के जवान हताहत कैसे हुए। हमने मशीनों और तोपों की चिंता न करके देश की बेहतरी की चिंता की।
“Few members of the Opposition have been asking how many of our aircraft were shot down? I feel their question does not adequately represent our national sentiments. They have not asked us how many enemy aircraft our Armed Forces shot down? If they must ask a question, it should… pic.twitter.com/4TYAjVRDO0
— ANI (@ANI) July 28, 2025
आपने कार्रवाई क्यों रोक दी?
राजनाथ सिंह के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई खड़े हुए और सरकार से कई सवाल पूछते हुए जवाब की मांग की। इसी बीच एक मौका ऐसा आया जब रक्षा मंत्री पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई रोकने की अपील का जिक्र कर रहे थे तो कांग्रेस सांसद खड़े हुए और उन्होंने पूछा कि आपने कार्रवाई क्यों रोकी?
राजनाथ सिंह ने सदन में कह रहे थे कि पाकिस्तान ने हार मान ली और कार्रवाई रोकने के लिए कहा। पाकिस्तान ने कहा कि अब बहुत हो गया, रोक दीजिए कार्रवाई।
इस पर राहुल गांधी खड़े हुए और रक्षा मंत्री से पूछा कि तो आपने कार्रवाई क्यों रोक दी? जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा कि बता रहे हैं। एक बार आप पूरी बात सुन लें, फिर आप सवाल पूछना, हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।
राजनाथ सिंह : पाकिस्तान ने हमसे कार्यवाही रोकने को कहा,
राहुल गांधी: तो आपने कार्यवाही रोकी क्यों?
🎯🎯🔥🔥#RahulGandhi #RajnathSingh pic.twitter.com/w2aOtfrEYP
— Alok Sharma (@Aloksharmaaicc) July 28, 2025
वहीं कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कहा कि भारत में सिर्फ 35 राफेल जेट हैं और अगर उनमें से कुछ को मार गिराया गया है, तो मुझे लगता है कि यह एक बड़ा नुकसान है। इसके साथ ही उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के बयान का जिक्र कर कहा कि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत को हवाई हमले में शुरुआती नुकसान हुआ है लेकिन उन्होंने इस पर अधिक जानकारी देने से मना कर दिया था।
गोगोई ने इस पर कहा कि देश जानना चाहता है, पहलगाम हमले को 100 दिन बीत चुके हैं लेकिन यह सरकार आतंकवादियों को क्यों नहीं पकड़ पाई? उन्होंने कहा कि हम आज राजनाथ सिंह जी से जानना चाहते हैं कि हमारे कितने लड़ाकू विमान गिराए गए। हमें यह बात सिर्फ जनता को ही नहीं, बल्कि अपने जवानों को भी बतानी होगी क्योंकि उनसे भी झूठ बोला जा रहा है।
-
HRTC Bus Accident: HRTC बस खाई में गिरी, 20 लोग घायल,8 की मौत
-
Vice President Resignation: राजस्थान की दो बड़ी हस्तियों का 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा, एक संयोग या साजिश?
-
HRTC Bus Accident: HRTC बस हादसे में चालक के विरुद्ध FIR, न्यायिक जांच का आदेश
-
Bandhu Mohanty Story: जानिए भक्त बंधु मोहंती की अलौकिक कहानी, जिनके लिए स्वयं भगवान जगन्नाथ जी ने प्रसाद लाया
-
Bilaspur News: हिमाचल में तेल टैंकर से गाय-बैलों की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा,
-
Mumbai Train Blast Case: मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लेकिन आरोपी बरकरार रहेंगे आजाद!












