Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Government Employees Paid Leaves: मोदी सरकार का सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला! इस तरह ले सकेंगे 30 दिन की छुट्टी, सैलरी भी नहीं कटेगी

Government Employees Paid Leaves: मोदी सरकार का सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला! इस तरह ले सकेंगे 30 दिन की छुट्टी, सैलरी भी नहीं कटेगी

Government Employees Paid Leaves News: मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियो के लिए एक अहम फैसला लिया है। जिसके तहत अब सरकारी कर्मचारी अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल 30 दिन की छुट्टी ले सकते हैं। अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं और अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल को लेकर फिक्रमंद हैं। तो सरकार ने अब आपको बड़ी राहत दी है।

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने 24 जुलाई 2025 को राज्यसभा में बताया कि केंद्रीय कर्मचारी अब अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल सहित किसी भी निजी कारण के लिए 30 दिन की अर्जित छुट्टी (Earned Leave) ले सकते हैं।

जितेंद्र सिंह ने बताया कि सेंट्रल सिविल सर्विसेज (लीव) रूल्स, 1972 के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को हर साल 30 दिन की अर्जित छुट्टी, 20 दिन की हाफ पे लीव, 8 दिन की कैजुअल लीव और 2 दिन की रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे मिलती है। इन छुट्टियों का इस्तेमाल आप किसी भी पर्सनल काम के लिए कर सकते हैं, चाहे वो मम्मी-पापा की देखभाल हो या कोई और जरूरी काम।

इसे भी पढ़ें:  पाकिस्तान के दांत खट्टे करेगी भारत की ये बेटी

दरअसल, डॉ सिंह से एक सवाल में पूछा गया था कि क्या केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बुजुर्ग माता-पिता की सेवा के लिए किसी विशेष छुट्टी की सुविधा देती है? इस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी अलग स्पेशल लीव की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो छुट्टियां पहले से मिलती हैं, वे इस जरूरत को पूरा कर सकती हैं।

इसी बीच, एक अन्य प्रश्न के उत्तर में डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि भारत तीन तरह के छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) तैयार कर रहा है। इनमें से एक विशेष रिएक्टर हाइड्रोजन निर्माण के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह तकनीक भविष्य में ऊर्जा संकट को हल करने में अहम भूमिका निभा सकती है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।

इसे भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर NIA की छापेमारी

Government Employees Paid Leaves: कैसे मिलेगी ये छुट्टी?

जितेंद्र सिंह ने साफ किया कि ये छुट्टियां पहले से ही नियमों में शामिल हैं,बस अब इन्हें बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल जैसे खास कारणों के लिए भी हाइलाइट किया गया है। आपको बस अपने डिपार्टमेंट में अर्जित छुट्टी के लिए अप्लाई करना होगा। कोई खास परमिशन या अतिरिक्त प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी। ये छुट्टियां पूरी सैलरी के साथ मिलेंगी,तो सैलरी कटने की चिंता भी नहीं होगी।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now