Uttrakhand Helicopter Crash : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे। गढ़वाल के संभागीय आयुक्त विनय शंकर पांडे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत टीमें पहुंच गई हैं और ऑपरेशन चला रही हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और दुर्घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं.” दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 8, 2025












