Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IndiGo Crisis: छठें दिन भी 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द, DGCA ने ठोंका नोटिस – आज शाम तक रिफंड का आदेश

IndiGo Crisis: छठें दिन भी 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द, DGCA ने ठोंका नोटिस - आज शाम तक रिफंड का आदेश

IndiGo Crisis: देशभर में इंडिगो एयरलाइंस का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को लगातार छठे दिन कंपनी की 350 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने आज शाम तक यात्रियों का रिफंड करने का आदेश भी दिया है केंद्र सरकार ने सख्त तेवर अपनाते हुए रविवार रात 8 बजे तक सभी प्रभावित यात्रियों को पूरा रिफंड करने का निर्देश दिया है। साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो के अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस थमाया है।

नोटिस में साफ कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं दिया गया तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी सजा हो सकती है। बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को तो 800 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं। दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई समेत कई बड़े एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री तो अब इंडिगो की फ्लाइट बुक करने से कतरा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Chennai Airport पर नहीं मिली ये सुविधा तो BJP नेता खुशबू सुंदर को आया गुस्सा, Air India को किया ट्वीट, फिर…

वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइन के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महानिदेशालय ने पत्र में कहा कि आपको इस नोटिस की प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया जाता है कि उल्लंघनों के लिए विमान नियमों और नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आपके विरुद्ध उचित प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए।

यात्रियों से लूट पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब इकोनॉमी क्लास के हवाई किराए पर अधिकतम सीमा (फेयर कैप) लगा दी गई है। मनमाने ढंग से किराया बढ़ाने वाली एयरलाइंस पर अब शिकंजा कसेगा। इंडिगो की लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन से यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। आने वाले दिनों में कंपनी पर और सख्ती की संभावना जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  23 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में CBI ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

IndiGo Crisis: छठें दिन भी 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द, DGCA ने ठोंका नोटिस - आज शाम तक रिफंड का आदेश

इस फैसले का पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने स्वागत किया है। अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा,
“आखिरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय जागा। किराया कैप लगाना सही कदम है। जब तक एयरलाइंस सेक्टर में असली कॉम्पिटिशन नहीं आएगा, तब तक आम यात्री की जेब की सुरक्षा का एकमात्र रास्ता प्राइस कंट्रोल ही है। बहुसंख्यक यात्रियों के हित में यह कदम जरूरी था।”

 

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल